


बीकानेर। मोदी सरकार के नौ साल में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. सबसे ज्यादा करीब 6 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं. उसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश है. केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
सोमवार को आई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2013-14 से 2022-23 के बीच 24.82 करोड़ लोग मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी यानी बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. करीब 12 करोड़ लोग इन्हीं तीन राज्यों से हैं।
नीति आयोग के मुताबिक, 2013-14 में देश में मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी की दर24.82 करोड़ लोग मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी यानी बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. करीब 12 करोड़ लोग इन्हीं तीन राज्यों से हैं।
नीति आयोग के मुताबिक, 2013-14 में देश में मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी की दर 29.17% थी, जो 2022-23 में घटकर 11.28% पर आ गई. इस हिसाब से 9 साल में 17.89% की कमी आई है।
- Advertisement -

इन आंकड़ों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना जारी रखेंगे और हर भारतीय के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।