


बीकानेर। बीकानेर के कई थानों में वांटेड और दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश पुलिस से बचने के लिए ट्रकों का खलासी बनकर यहां से वहां फरारी काटता रहा। आखिरकार बीकानेर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में रेंज स्तर के टॉप टेन व 10 हजार इनामी आरोपी देवीलाल उर्फ देवला को डीएसटी ने किया हिरासत में लिया है। देवीलाल के खिलाफ जसरासर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। फिलहाल वो हत्या के एक मामले में वांछित था। इसके अलावा भी चार गंभीर मामले उसके खिलाफ जिले के कई थानों में दर्ज है। इन 4 प्रकरणों में भी फरार था। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम डीएसटी ने देवीलाल को भारत माला हाईवे पर पीछा 80 किलोमीटर तक पीछा करते हुए नोरंगदेसर के पास हिरासत में लिया।
