


बीकानेर। देश की तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू कर दी हैं। राजस्थान की बात करें तो सीकर में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल 79 पैसे महंगा होकर 109.54 और डीजल 71 पैसे महंगा होकर 94.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्रदेश के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल सोमवार को प्रदेश के बारां, भरतपुर, डुंगरपुर, हनुमानग जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, पाली और सीकर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। इसके अलापा अन्य शहरों में कीमतों या तो यथावत रहीं या फिर मामूली गिरावट दर्ज की गई
