बीकानेर। Makar Sankranti 2024 : देश भर में आज मनाई जा रही है मकर संक्रांति. आज स्नान-दान और सूर्य उपासना का महत्व है.
मकर संक्रांति पर 30 साल बाद बने खास योग से 2 राशियों को होगा लाभ
मकर संक्रांति पर 30 साल बाद शनि देव स्वराशि कुंभ में विराजमाना है जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है, साथ ही 77 साल मकर संक्रांति पर वरीयन योग बना है. ऐसे में आज से मेष राशि वालों के लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे, सिंह राशि वालों के आमदनी के अन्य मार्ग के बारे में आपको जानकारी मिलेगी, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी.
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का महत्व
- Advertisement -
तमिल की तन्नाना रामायण के अनुसार,पतंग उड़ाने की परंपरा भगवान श्रीराम ने शुरु की थी. मकर संक्रांति के दिन भगवान श्री राम ने जो पतंग उड़ाई थी, वो इंद्रलोक तक पहुंच गई थी. यही वजह है कि इस दिन पतंग उड़ाई जाती है. पतंग उड़ाने के पीछे उद्देश्य सूर्य के प्रकाश में समय बिताना है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो मकर संक्रांति पर सूर्य की किरणें आरोग्य प्रदान करती हैं.
मकर संक्रांति पर न करें ये काम
मकर संक्रांति के दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं ग्रहण न करें. तामसिक भोजन का त्याग करें. इस दिन भूलकर भी किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार न लाएं. पुरानी और खराब चीजों का दान भूल से भी न करें.
मकर संक्रांति पर धन प्राप्ति उपाय
मकर संक्रांति पर गाय को घी और गुड़ के साथ रोटी खिलाना सभी देवी-देवताओं की पूजा करने के बराबर माना जाता है. गाय में 33 कोटि देवी देवता वास करते हैं. ऐसा करने पर समस्त ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है. लक्ष्मी घर में वास करती है.
मकर संक्रांति पर काले तिल के उपाय: Makar sankranti Kale til upay
मकर संक्रांति पर आज लाल कपड़े में थोड़े काले तिल बांध लें और इसे सूर्यदेव को अर्पित करें. पूजा के बाद इन काले तिल को तिजोरी में रख लें. मान्यता है इससे धन की आवक कभी कम नहीं होती है. आज काले तिल का दान करने से शनि दोष से राहत मिलती है.
मकर संक्रांति का महत्व (Makar Sankranti Importance)
साल में कुल 12 संक्रांति होती है. जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन को संक्रांति कहा जाता है. जनवरी के महीने में सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेशन करते हैं इसीलिए इस दिन को मकर संक्रांति कहते हैं. मकर संक्रांति के पर्व पर दान का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है. इस दिन खिचड़ी का दान, तिल का दान करना चाहिए.
मकर संक्रांति 2024 (Makar Sankranti 2024)
मकर संक्रांति के दिन महा पुण्य काल में स्नान दान करने से लाभ की प्राप्ति होती है. अगर आप आज महा पुण्य काल में दान नहीं कर पाते तो आप शाम 5:46 तक कर सकते हैं.
मकर संक्रांति 2024 (Makar Sankranti 2024)
मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करतें हैं. इसीलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. यानि सूर्य का एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाना संक्रांति कहलाता है. आज आप सुबह 9 बजे तक महा पुण्य काल में मकर संक्रांति के लिए स्नान और दान कर सकते हैं.

