


बीकानेर। बीकानेर में सूने मकानों में चोरी का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सर्द मौसम में रात के समय कम लगातार सूने मकानों में चोरियां हो रही है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र से। जहां गली नं. 1 स्थित घनश्याम मीणा के घर चोरों ने रात्रि के समय घुसकर कर घर में रखी नगदी व जेवरात पार कर लिये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की गली नं 1 निवासी घनश्याम मीणा ने बताया की वो अपने परिवार सहित 29 दिसम्बर को अपने जयपुर रोड़ स्थित आवास पर चले गये थे। और जब 03 जनवरी को लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पड़ा था। साथ ही घर के कमरे का ताला भी टूटा हुआ था और अलमारी में रखी नगदी व जेवरात भी गायब मिले। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोटगेट थाना के सहायक उप निरीक्षक वेदपाल को गई
