


बीकानेर। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 14 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। बता दें कि तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमतें जारी करती हैं। राजस्थान की बात करें तो आज जैसलमेर में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल 94 पैसे सस्ता होकर 109.80 और डीजल 85 पैसे सस्ता होकर 94.92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 108.48 और 93.72 रुपए रहीं। यहां कीमतों में कोई फेरबदल दर्ज नहीं किया गया। प्रदेश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल रविवार को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरता भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हमुमानगढ़, जैसेलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर और सिरोही में पेट्रोल और डीजल कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत अजमेर- 108.19- 93.46 अलवर – 109.46- 94.58 बांसवाड़ा – 110.08- 95.17 बारां- 108.34- 93.59 बाड़मेर- 110.26- 95.34 भरतपुर- 108.30- 93.54 भीलवाड़ा- 108.66-93.89 बीकानेर – 110.28- 95.35 बूंदी- 108.00- 93.28 चित्तौडग़ढ़- 108.43- 93.6 – 110.00- 95.10 दौसा – 109.12- 94.28 धौलपुर – 108.83- 94.02 डुंगरपुर 109.64594.78 गंगानगर- 113.48- 98.24 हनुमानगढ़-111.74- 96.67 जयपुर 108.48- 93.72 जैसलमेर- 109.80-94.92 जालौर – 109.65-94.78 झालावाड़- 109.70- 94.81 झुंझुनूं- 109.80-94.91 जोधण 108.29- 93.56 करौली- 109.00 94.19 कोटा- 108.69-93.90नासोदा sla, 02-95.12 पाली- 108.76-
