


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के कादरी कॉलोनी में आज सुबह गौवंश का कटा सिर मिलने की सूचना मिलने पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर जीव रक्षा से जुड़े लोग व गौसेवकों ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गौवंश को सिर को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे गौसेवकों ने मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
