


बीकानेर। केंद्र सरकार Online Loan Apps के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. RBI ने ऐप्स की एक लिस्ट सरकार को सौंप दी है. कौन सी ऐप्स पर कार्रवाई होगी?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि RBI ने केंद्र सरकार को लोन देने वाले वैध ऐप्स (loan apps) की एक सूची सौंपी है. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े सौम्यरेंद्र बारिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय लोन देने वाले अवैध ऐप्स पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. उन सारे ऐप्स पर कार्रवाई की जाएगी जो RBI की लिस्ट में नहीं हैं।
RBI गवर्नर शुक्रवार, 12 जनवरी को मिंट BFSI समिट एंड अवार्ड्स कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि RBI ने अपनी विनियमित संस्थाओं, बैंकों और NBFCs की मदद से लोन ऐप्स की ए सूची बनाई है. उस सूची को इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय को दे दिया गया है।

दास ने आगे कहा कि लोन देने वाले अवैध ऐप्स के साथ समस्याएं हैं. जब भी कोई दिक्कत दिखती है, RBI उसकी सूचना सरकार को दे देती है. इस मुद्दे पर RBI और सरकार के संबंधित मंत्रालयों के साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियां मिलकर काम करती हैं. अवैध लोन देने वाले ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए इन एजेंसियों के बीच नियमित रूप से बैठकें होती हैं।
- Advertisement -