


बीकानेर। अनूपगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को एक फैक्ट्री से मशीनों के पार्ट्स चुराकर बेचने और खरीदने के मामलों में दो जनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया कुछ सामान बरामद भी किया गया है। एसपी राजेन्द्र कुमार के अनुसार, पुलिस द्वारा 24 घंटे से पहले ही चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को सुदेश जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री के संचालक बंशीलाल जसूजा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनकी फैक्ट्री में लगी डीआर मशीनों के पुर्जे चोरी कर लिए गए हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अनूपगढ़ के वार्ड नं. 20/29 निवासी रजनीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले वार्ड नं. 22 निवासी सतनाम सिंह कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
