


बीकानेर। कोटा नगर निगम दक्षिण के डिप्टी मेयर पवन मीणा ने निगम कमिशनर को पत्र लिखकर निगम दक्षिण की मोबाइल एप बनवाने की मांग की है। पवन मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से लगभग सभी काम ऑनलाइन किया जा रहे है।
नगर निगम, कोटा दक्षिण में लोग यूडी टैक्स, नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, सामुदायिक भवन बुकिंग, हैल्प लाईन सम्बन्धी काम लेकर आते है। काम के लिए उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते है, जिसके चलते उन्हें भी परेशानी होती है और निगम का नाम भी खराब होता है।

बिचौलिए भी निगम में नहीं जा पाएंगे। वर्तमान में ऑनलाइन ही सारे काम हो रहे है। ऐसे में निगम दक्षिण का एक ऐप होना चाहिए, जिससे कि लोग आसानी से इसका उपयोग कर निगम संबधित काम करवा सके। इससे अधिकारियों कर्मचारियों पर भी लोड कम होगा।