


बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अब पूछताछ की जा रही है।
लालगुफा नवलपुरी मठ के पास रहने वाले रमजान अली ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 26 दिसम्बर की शाम 8.30 बजे परिवार सहित शादी में गंगाशहर गये हुए थे। पीछे से चोरों ने बन्द मकान का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। घर के ऊपर वाले कमरे की अलमारी के ताले तोड़कर चोरी की गई। चोरी में चांदी की 4 जोडी कंगन 1, राणीहार 1, चांदी के नेकलेस बुंदो सहित 4 जोडी, पायल 1, हाथ फूल, 10 अंगुठी चांदी की, बिछुडी अंगुली की, एक बेसलेट, एक चांदी की चिक, 2 चांदी के कड़े और सोने की एक कंठी गली की, सोने के मंगलसूत्र 4 सोने की नाक की बाली और एक सोने का नेकलेस, चार सोने की चूडी और सोने की तीन अंगुठी हाथ की तीन घडी ले गए। इसके अलावा 1 लाख 73 हजार रुपए नगदी भी चोरी करके ले गए।
