


बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को पांच दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर नियमित बैठक करने के भी आदेश दिए हैं।
राजस्थान में अवैध खनन रोकने के लिए अब ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन और बजरी खनन रोकने के लिए सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोकना सरकार की प्राथमिकता उन्होंने पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग और खान विभाग द्वारा 5 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शर्मा ने भविष्य में अवैध खनन की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठित कर नियमित बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
