


बीकानेर। जवाजा थाना क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर धोखाधड़ी व ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी एक लाख रुपए महिने दिलाने की बात कहकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश ले गए और वहां छोड़कर फरार हो गए। पीड़ितों ने बड़ी मुश्किल से परिजन से सम्पर्क किया और वापस लौटे। यहां आरोपियों के ऑफिस पर ताले मिले। जब सम्पर्क कर पैसे मांगे तो पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
अथूण, जवाजा निवासी पीड़ित महावीर प्रसाद (25) ने 1 लाख 90 हजार एवं बोरवा निवासी लाडू सिंह (42) ने 1 लाख 95 हजार रुपए हड़प करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर रियांश भटट पुत्र राजेश भटट, निवासी कालाखेडा, कानरिया, पुलिस थाना बर, जरिए चैयरमैन ओम साई डियूकेशन एंड प्लेसमेंट कंसलटेन्सी, पृथ्वीराज भाट पुत्र मोहनलाल भाट निवासी ग्राम कानाखेडा, पुलिस थाना बर, जरिए डायरेक्टर ओम साई डियकेशन एंड प्लेसमेंट कंसलटेन्सी, पृथ्वीराज भाट पुत्र मोहनलाल भाट निवासी ग्राम कानाखेडा, पुलिस थाना बर, जरिए डायरेक्टर ओम साई डियूकेशन एंड प्लेसमेंट कंसलटेन्सी, प्रदीप मेघवंशी पुत्र जगदीशलाल मेघवाल निवासी कातरिया पुलिस थाना बर, जरिए मैनेजर ओम साई डियूकेशन एंड प्लेसमेंट कंसलटेन्सी, राजेश भाट पुत्र तुलसाराम भाट निवासी कानाखेडा, तहसील ब्यावर जरिएये मैन लीडर ओम साई डियूकेशन एंड प्लेसमेंट कंसलटेन्सी के खिलाफ मामला दर्ज किया
