


बीकानेर। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर में हैं। यहां वे सबसे पहले जयपुर जंक्शन के गेट नंबर 2 पर चल रहे रि-डेवलपमेंट के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंच कर जंक्शन के मॉडल को देखा। इस दौरान रेलवे मंत्री ने जयपुर जंक्शन के गेट नंबर 2 पर बन रही पार्किंग समेत सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान रेल मंत्री ने कहा- जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इस तरीके से अब राजस्थान में कुल 84 स्टेशन ऐसे हो गए हैं। जिन्हें अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है।
