


बीकानेर। बंधा धर्मपुरा में गायों की मौत के मामले में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में अधिकारियों से बात कर गोवंश के लिए बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे। विधायक शर्मा ने कहा कि गोवंश की मौत होना चिंता का विषय है, इस मामले में जांच करवाई जाएगी। जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
विधायक ने कहा कि शीघ्र ही गोशाला का निरीक्षण कर वहां जो भी बेहतर किया जा सकता है वह करने का पूरा प्रयास करेंगे, गोवंश को बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। गोवंश की मौत के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यकता हुई तो आमजन व स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ में लेकर गोवंश को बचाने, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने और उन्हें पौष्टिक आहार, गुड़, तिल, हरा चारा उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक शर्मा ने कहा कि वहां चिकित्सा सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा और सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम हो ऐसा प्रयास करेंगे।
