


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित बांद्रा बास में कुछ लोगों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगा दी। इस संबंध में मालिक अजित सिंह ने कोटगेट पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि घटना बुधवार रात दस बजे से ग्यारह बजे के बीच की है। उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद पता चला कि उसकी बाइक को किसी ने आग लगा दी। पुलिस से मांग की गई है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों को पकड़ा जाए।
