


बीकानेर। झुंझुनूं में सुबह 11.30 बजे बोलेरो से आए 10 बदमाशों ने श्रीअन्नपूर्णा रसोई (इंदिरा रसोई) में घुसकर लड़की को किडनैप कर लिया। वारदात शहर के रीको एरिया में स्थित श्रीअन्नपूर्णा रसोई में हुई। घटना के दौरान लड़की रसोई में खाना बना रही थी। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आई साथी महिला कर्मचारी पर लाठी से हमला कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास की भीड़ जमा हो गई। दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर डीएसपी शंकरलाल छाबा, कोतवाल राम मनोहर ठोलिया जाब्ते के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
