


बीकानेर। कोचिंग जाने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने, उसके भाई के साथ मारपीट करने के मामले में नागौर जिले की मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एक आरोपी को मेड़ता शहर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी जांच जारी है। बता दें कि गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कोचिंग जाने वाली नाबालिग छात्रा का पीछा कर अश्लील हरकतें की। समझाइश करने पर पीडिता के भाई के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अब इस मामले में हमने आरोपी मेड़ता सिटी निवासी साजिद (19) पुत्र जमील बिसायती को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
