


बीकानेर। एक बार फिर परिवहन विभाग की मुस्तैदी से गोकशी के लिए जा रही गायों को बचाया गया। परिवहन विभाग की कार्रवाई के दौरान भाग रहे तस्करों के ट्रक को टीम ने पीछा कर पकड़ा।
दौसा में एक बार फिर गो तस्करी का मामला सामने आया है। परिवहन विभाग की मुस्तैदी से मामला पकड़ में आ गया और गोवंश को बचा लिया गया। परिवहन विभाग ने आरोपियों को पीछा करते हुए गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा। कलेक्ट्री चौराहे के नजदीक परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान मामला सामने आया। गोकशी के लिए ले जाया जा रहे गोवंशों को छुड़ाकर पिंजरापोल गोशाला भेजा गया। परिवहन विभाग की सूचना के बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। ट्रक चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए।

दौसा में कलेक्ट्रेट के समीप परिवहन विभाग की ओर से नाकेबंदी करके वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान जयपुर से अलवर की तरफ जा रहे एक ट्रक को जब परिवहन विभाग की टीम ने रुकवाने की कोशिश की तो डिवाइडर तोड़कर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। परिवहन विभाग ने पीछा करते हुए धान्या का बंध के पास ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में सवार चालक और अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद ट्रक को परिवहन कार्यालय लाया गया, जहां पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर पिंजरापोल गौशाला लेकर गई। गौशाला गोवंश को छोड़ा गया।