


बीकानेर। घर के आगे बच्चों के साथ खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे का चायनीज मांझे से गला कट गया। लहूलुहान हालत में पिता ने बेटे को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में बच्चे के गले पर करीब दस टांके आए हैं। अस्पताल में धोधलिया निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसका आठ वर्षीय बेटा शाम घर के आगे खेल रहा था। तभी चायनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे उसका गला कट गया। सुमित के गले से बहुत ज्यादा खून बहने लगा। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पवन कुमार को दी। लहूलुहान हालत में बच्चे को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसके गले पर करीब दस टांके लगाकर उसका इलाज किया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में धोधलिया गांव के लोगों की भीड़ लग गई।
