


बीकानेर। लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे कर्मचारियों का देश भर में अलग-अलग यूनियन की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम OPS लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। बीकानेर रेल मंडल पर भी कर्मचारी भूख हड़ताल पर है। साथ ही कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तर-पश्चिम रेलवे एम्पलाइज यूनियन, बीकानेर मंडल के मंडल मंत्री प्रमोद यादव ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों द्वारा देश भर में OPS लागू करने की मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी ओल्ड पेंशन स्कीम OPS लागू किया जाए। प्रमोद यादव ने बताया कि नवंबर महीने में रेलवे में रेलवे कर्मचारियों से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए OPS के पक्ष में मतदान कराया गया था। जिसमें देश भर में करीब 12 लाख 60 हजार कर्मचारियों ने मतदान 99 परसेंटेज OPS लागू करने के समर्थन में किया था। इसके बारे में सरकार को भी अवगत कराया गया था लेकिन बात नहीं बनी। इसलिए कर्मचारी आंदोलन के दूसरे चरण के तहत देश भर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आगे चलकर कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे
