


बीकानेर। बीकानेर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के संविदा कर्मचारियों को पहले बिना किसी सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया, फिर अधिकारीयो ने संविदा कर्मचारियों का वेतन भी रोक लिया। पिछले सात-आठ माह से कर्मियों का वेतन रुका हुआ है। संविदाकर्मियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को भी कई बार दी, परन्तु उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। कर्मचारियों ने बताया कि समिति के अधिकारी महिपाल सिंह अपनी मनमानी के चलते कर्मियों को वेतन नहीं दे रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि इस संबंध में कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को भी इस बात की सूचना दी, परन्तु कलेक्टर के आदेशों की भी अनदेखी कर दी गई है। कर्मचारियों ने बताया कि रजिस्ट्रार सहकारी विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।
