


बीकानेर।हिंयादेसर में पुरानी रंजिस को लेकर एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसका बीकानेर इलाज चल रहा है। बुधवार को इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक हिंयादेसर निवासी मनोज सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ओमसिंह पुत्र नैनसिंह राजपुरोहित मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव में भुजिया के कारखाने से पैदल अपने घर जा रहा था। रास्ते में सामने से आए कार चालक ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। बाद में कार से भीखसिंह नीचे उतरा, इस दौरान दिनेश पुत्र भीखसिंह, करणीसिंह पुत्र जगदीश सिंह व दो-तीन अन्य हाथों में लाठियां व सरिए लेकर आ गए। उन्होंने कहा कि दुश्मन मिल गया है, जान से मार दो, यह कहते हुए एकराय होकर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट में ओमसिंह के सिर व हाथ-पैर में ज्यादा चोटें आई। शोरगुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उनको छुड़वाया। बाद में घायलवस्था में उनको नोखा के जिला अस्पताल में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।
