


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह और 10वीं की मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। मुख्य परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य परीक्षाओं का टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। आमतौर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू की जाती है। लेकिन इस बार अप्रैल मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को देखते हुए पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू करने का मानस बनाया है। हालांकि इस निर्णय पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। लेकिन आगामी महीनों में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव, इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित कई बड़ी परीक्षाओं के शेड्यूल से बोर्ड ने इस साल अपनी परीक्षा को कुछ दिन पूर्व कराने की तैयारी कर रखी है। बोर्ड के अधिकारियों में इस बात की सहमति बन चुकी है। दरअस इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। अधिक अरकारी स्कूल मतदान केन्द्र बनते ही हैं। शिक्षको की चुनाव ड्यूटी में महीनों पर पहले ट्रेनिंग आदि के लिए लगाया ही जाता है। ऐसे में बोर्ड का प्रयास है कि मतदान केन्द्रों पर चुनावी गतिविधियों से पूर्व परीक्षा करा ली जाए। हाल ही में चुनाव आयोग ने भी सरकार से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जहां परीक्षा केन्द्र स्थापित हैं। 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 जनवरी के बाद 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। शीतकालीन अवकाश के बाद 6 जनवरी से स्कूल वापस खुल चुके हैं। लेकिन जयपुर बीकानेर सहित जिन जिलों में शीतलहर लहर का प्रकोप है वहां आठवीं तक के विद्यार्थियों की फिलहाल छुट्टियां चल रही है। ऐसे में 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 जनवरी के बाद शुरू होने की संभावना है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं करीब एक महीना चलेंगी। सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू, मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरुव चुकी हैं। मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होगी। (सीबीएसई) ने पिछले महीने ही 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक और 12वीं की 15 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगी। पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू की गई। जबकि 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हुई। यह परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चली।
