


बीकानेर। जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को गन तानकर डराने-धमकाने तथा उस पर तेजाब फेंकने की कोशिश करने का मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है।
इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त जस्सूसर गेट बाहरी क्षेत्र में रहने वाले पीडि़त माणकचन्द गहलोत पुत्र हीरालाल गहलोतने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि मामला एक ही परिवार का है। जहां इन दोनों पक्षों के बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। रिपोर्ट में बताया कि 09 जनवरी को वह पूगल रोड स्थित हीरेश्वर महादेव मंदिर में पूजा कर रहा था। इसी दौरान रोहित गहलोत, पुष्पा देवी, विष्णु गहलोत, एक गनमैन व एक बाउंसर के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने कूलर वाली फैक्ट्री को अगले दो दिनों में खाली करने बात को लेकर रोहित व विष्णु ने अपने गनमैन के साथ उस पर गन तानकर डराया व धमकाया। आरोप है कि इसी दौरान पुष्पा देवी ने एक डिब्बे में तेजाबनुमा पदार्थ उस पर फेंकने की कोशिश की, किंतु वह किसी तरह से बच गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
