


बीकानेर। शायद ही कोई मां बाप ऐसे होगें जो अपने बेटे से छुटकारा पाना चाहता हो लेकिन सही है ऐसा ही एक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिव्यांग की संपत्ति हड़प करने व उसके भरण पोषण, दवाई खर्च से छुटकारा पाने के लिए उसके परिजन आए दिन उससे मारपीट करते है। 28 वर्षीय परेशान दिव्यांग ने आखिरकार थाने में माँ बाप, मौसी व भाई पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इदंपालसर हीरावतान निवासी दिव्यांग रामनिवास पुत्र रामप्रताप जाट ने अपने पिता रामप्रताप, माँ विमला, भाई सीताराम, मौसी रामप्यारी पत्नी परमेश्वरलाल जाट के खिलाफ आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी को शाम 6 बजे वह अपने पुश्तैनी मकान में बैठा था तभी आरोपियों ने एकराय होकर षड्यंत्र पूर्वक उसके साथ मारपीट की और उसके काने में पहनी सोने की कुडक़ली छीन ली। आरोपियों ने पेंशन के 2 हजार रूपए व चोरी कर लिए व आधार कार्ड छीन लिया। परिवादी ने बताया कि परिजन संपत्ति हड़पने के लिए उससे आए दिन मारपीट करते है। आरोपी गणों ने परिवादी की पत्नी को मारपीट कर उसे भी घर से निकाल दिया। उसने बताया कि परिवादी दिव्यांग है और बीमार रहता है। आरोपी उसके भरण पोषण व दवाई खर्च से बचना चाहते है इसलिए उसके साथ रोजाना क्रुरता कारित करते है। परिवादी ने कहा कि उसका भाई देदाराम भी आरोपियों से मिला हुआ है। उसने पुलिस से अपने रूपए, सोने के कान के बाले, पत्नी का आधार कार्ड तुरंत दिलवाने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
