

चूरू। जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर का एक युवक मंगलवार सुबह चूरू शहर के अग्रसेन नगर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज सहित तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी युवक से नीचे उतरने के लिए समझाइश कर रहे है। मगर युवक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।युवक ने कलेक्टर पर लगाया अनदेखी का आरोप टॉवर पर चढ़े युवक ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि वह दो साल से बहुत दुखी है। युवक ने आरोप लगाए हैं कि गांव के सरपंच ने चुनावी रंजिश के चलते उसके दो-दो मकानों को तीन बार तुड़वा दिया और बिना किसी कोर्ट के आदेश के उसके मकान में गंदे पानी की पाइपलाइन डलवा रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि मेरी बात न तो कलेक्टर सुनता है और ना एसडीएम सुनता है।
कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि अग्रसेन नगर में स्थित मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ा हुआ है। जो नीचे नहीं उतर रहा है। सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंचे। जहां युवक से नीचे उतरने के लिए समझाइश कर रहे है। मगर युवक नीचे नहीं उतर रहा है।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे युवक टावर पर चढ़ा है। युवक मैणासर निवासी बबलू प्रजापत(25) है। वह पहले भी दो बार मोबाइल टावर चढ़ चुका है।गौरतलब है कि गांव मैणासर में हाईकोर्ट के आदेशानुसार गांव में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी को बाहर निकालने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। जिस जमीन के अंदर से पाइप लाइन डाली जा रही है, वह बबलू प्रजापत और उसके भाई की रजिस्ट्रीशुदा जमीन है। वह अपनी जमीन के अंदर से पाइप लाइन डालने का विरोध कर रहा है। इससे पहले भी बबलू प्रजापत एक बार गांव मैणासर में और रतनगढ़ में भी मोबाइल टावर पर अपनी मांग को लेकर चढ़ा था। आज तीसरी बार वह फिर से मोबाइल टावर चढ़ा है।
