


बीकानेर। जिले के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में एक रात में तीन ढाणियों के बाड़े बंधे मवेशी चोरी हो गए। इस संबंध में तीना परिवादी थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। घटना सात जनवरी से आठ जनवरी के मध्य बाला का गोल, मिंयाकौर, लोहिया की है। इस संबंध में बाला का गोल निवासी कालूराम, हिराई निवासी गंगासिंह व लोहिया निवासी शंकरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इन्होंने बताया कि तीनों की ढाणियों में बने बाड़ों में मवेशी बंधे हुए थे। सात जनवरी व आठ जनवरी की रात को अज्ञात चोर बांड़ों में बंधे मवेशी चोरी कर ले गए। जब सुबह देखा तो बाड़े में बंधे मवेशी नहीं मिले। तीना व्यक्तियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
