


बीकानेर। खेत में घुसकर ट्रांसफार्मर चोरी करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दियातरा निवासी पप्पुराम पुत्र सुरजाराम ने एक नामजद सहित पांच-सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 सितंबर 2023 की है। परिवादी ने बताया कि दियातरा में किराये के मकान में रहने वाले चांदराम उर्फ चांदीराम पुत्र मोलडराम जाट व पांच-सात अन्य लोगों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उसके कब्जे काश्त के खेत में उसकी अनुपस्थिति में खेत में घुसकर डीपी पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
