


बीकानेर। जयपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ की। बच्चों को कमरे में बंधक बनाकर सरिए-डंडों से घर में रखा सामान तोड़ दिया। सोसायटी के लोगों के मदद के लिए आने पर नकाबपोश बदमाश भाग निकले। पीड़िता ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-28 प्रताप नगर निवासी 32 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह पति और बच्चों के साथ सोसायटी के अपार्टमेंट में फ्लैट में रहती है। 4 जनवरी को वह और बच्चे घर पर ही थे। दोपहर करीब 3:45 बजे नकाबपोश 2 बदमाश घर में घुस आए। डंडे-सरिए से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। बच्चों को कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उसको मारने की कोशिश की तो वह छत पर भाग गर्द और अपनी जान बचाई।

पीड़िता ने बताया- इसके बाद मैंने शोर मचाकर बदमाशों के घर में घुसने के बारे में लोगों को बताया। इस पर सोसायटी के लोग बचाने आए, लेकिन दोनों बदमाश भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि घर में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों से उनकी कोई रंजिश नहीं है। तोड़फोड़ में करीब 1 लाख रुपए का सामान टूटा है। पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।