


बीकानेर। बीकानेर में एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी ने किसान के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खाते से करीब 48 लाख रुपए अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की। नवम्बर 2021 के मामले में अब तक बैंक ने कार्रवाई नहीं की है। किसान ने अब बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
बीकानेर के निकटवर्ती गांव में रहने वाले किसान सुमेर ने आरोप लगाया कि उसने साल 2018 में चार बैंक खाते समता नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में खुलवाए थे। इस बैंक से तब रुपए ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज नहीं आता था लेकिन ब्याज के लिए मैसेज आता था।

नवम्बर 21 में मैसेज आया कि ब्याज जमा कराएं। ब्याज की राशि बहुत ज्यादा थी। ऐसे में वो बैंक पता करने पहुंचा तो होश उड़ गए। उसके खाते से 48 लाख 94 हजार 190 रुपए का लेनदेन हो चुका था। खुद उसने कोई लेन-देन नहीं किया था।