


बीकानेर। बीकानेर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के लिए शहरवासियों को अनूठा निमंत्रण दिया जा रहा है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास इस कार्यक्रम में खास रुचि ले रहे हैं। कुछ दिन पहले तक हेरिटेज रुट के क्षेत्र का अवलोकन करने के बाद अब विधायक पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।
निमंत्रण के लिए मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में आम जन को चावल पीले देकर बुलावा दिया गया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने वैश्विक स्तर पर बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की है। अधिक से अधिक लोग अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में आए। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर की नई पहचान मिलेगी।
