


बीकानेर। जिले के कोलवा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले ने रिश्तों पर भरोसे को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां चार मामाओं के भांजे ने अपने ही मामाओं के खातों में एक्सप्रेस हाईवे निर्माण के दौरान मुआवजे से आए पूरे 72 लाख रुपये उड़ा लिए।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित रामस्वरूप मीना निवासी धनावड ढाणी ने बताया कि हम चार भाई हैं। हमारी जमीन वर्ष 2019 में NHAI दिल्ली-बड़ोदरा नेशनल हाईवे में जाने के कारण हमें इसका कुल मुआवजा एक करोड़ दस लाख के आसपास मिला था। इस रकम को हम चारों भाइयों ने बराबर बांट लिया था।
रामस्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खातों में पैसा जमा होने के बाद अब तक लगभग 37 लाख हम चारों भाइयों द्वारा निकाले गए थे। अभी हाल ही में छोटे भाई नरसी की बेटी की शादी तय होने के कारण 5 जनवरी 2024 को बैंक से जब घमंडीलाल मीना पैसे लेने गया तो एक लाख रुपये निकालने के बाद शेष रकम 33 हजार देखकर उसके होश उड़ गए।

इस संबंध में बैंककर्मी से पूछताछ की तो पता चला कि सिकन्दरा जिला दौसा निवासी विश्राम पुत्र हरसहाय मीना ने फोन पे व एटीएम के माध्यम से ये सारे पैसे निकाल लिए। घर पर चैक किये जाने पर पता चला कि विश्राम ने उनके घर से ATM चुराकर ये वारदात की है। विश्राम रिश्ते में पीड़ितों का भांजा लगता है।