बीकानेर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल के दरा, बयाना, श्यामपुरा, रामगंजमंडी, बूंदी, लाखेरी, मोड़क, केशोरायपाटन, कापरेन, चौमहला, भावनीमंडी, बारां, अटरू, तलावली एवं विक्रमगढ़ आलोट स्टेशनों पर कुल 32 गाड़ियों के ठहराव अवधि को जुलाई/अगस्त तक बढ़ा दिया है। इन गाड़ियों की जनवरी/फरवरी ठहराव अवधि खत्म हो रही थी। जिसे रेल प्रशासन ने जुलाई/अगस्त 2024 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
ठहराव अवधि को विस्तारित की जाने वाली रेलगाड़ियां
-गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का दरा।
गाड़ी संख्या 12401/12402 देहरादून- कोटा-देहरादून एक्सप्रेस का बयाना, गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा रतलाम का श्यामपुरा ।
-गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का रामगंज मंडी, गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का बून्दी ।
- Advertisement -
• गाड़ी संख्या 12181/12182
जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का लाखेरी, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का मोड़क, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का केशोराय पाटन।
गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का कापरेन, गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर- बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस का चौमहला, गाड़ी संख्या 15635/15636 ओखा- गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का भवानी मंडी।
– गाड़ी संख्या 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का बारां, गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर- अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का अटरू ।
– गाड़ी संख्या 06615/06616 कोटा-नागदा-कोटा का तलावली, एवं गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहराव अवधि को बढ़ाया गया है।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        