


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में गांव की रोही में एक नवजात का भ्रूण मिला है । भ्रूण को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात मुस्तगिस द्वारा नाल पुलिस को सूचना मिली कि डाईया गांव की रोही में झाड़ियां में एक बच्चे का भ्रूण पड़ा है । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से भ्रूण का प्राप्त कर उसे पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है ।भ्रूण करीब 24 घंटे पुराना लग रहा है। भ्रूण को यहां किसने कब छोड़ा ? अभी तक खुलासा नहीं हो पाया ।पुलिस ने अज्ञात मुजरिम के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
सड़क हादसे में घायल गर्भवती ने दम तोड़ा
सड़क हादसे में घायल गर्भवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । इस संबंध में मृतका के भाई की ओर से छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । छतरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कावनी निवासी कैलाश मेघवाल की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह 29 दिसंबर को अपनी गर्भवती बहन को कार में लेकर बीकानेर आ रहा था तो इस दौरान लाखूसर के पास सामने से आ रही बोलोरो गाड़ी के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसकी कार में टक्कर मार दी । इस हादसे में उसकी बहन मूली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
युवक की ट्रेन से कटने पर मौत, एक सप्ताह में पटरी के सहारे तीसरा हादसा
- Advertisement -

बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ऐसे में एक सप्ताह में ट्रेन की पटरी के सहारे बीकानेर यह तीसरा मामला है जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। एक युवक पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी अभी पहचान नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह नया मामला लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने का है। रविवार रात को 12 बजे बाद हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस और सेवादार मौके पर पहुंचा। शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान सर्वोदय बस्ती के पवनकुमार के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभ 20 वर्ष है।घटनास्थल से पीबीएम तक शव पहुंचाने वालों में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के नसीम , सोयेब ,ज़ाकिर, असहाय सेवा संस्थान के जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन , रमज़ान, अब्दुल सतार , लक्ष्मण सिंह राजपूत, रामा ओड़, विकास सोनी आदि शामिल रहे।
रेल पटरी के पास घायल मिला युवक
बीकानेर में रेलवे लाइन के किनारे घायल अवस्था में मिले एक शख्स को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग एक बजे नागणेचीजी माता मंदिर की तरफ रेल पटरियों के किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। गार्ड ने देखा तो ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचाया। यहां से सेवादारों ने पुलिस की देखरेख में पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यह युवक पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है ,इलाज चल रहा है। अभी तक युवक को होश नहीं आया है । अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है । पुलिस सहित असहाय सेवा संस्थान एवं खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादार घायल के परिजनों की तलाश में जुटे हैं।