


बीकानेर। जिले के नोखा की पट्टी पेड़ा रोड़ पर 10 साल के लड़के का शव पत्थर की पट्टियों के बीच मिला। मृतक की पहचान पवन (10) पुत्र गंगाराम सांसी के रूप में की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर नोखा सीआई अलोकसिंह, एसएसआई ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने शव को बागड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया बालक की मौत का कारण पट्टियों के फिसलने और फंसना बताया जा रहा है।
सम्भवत: बालक दीवार से पट्टियों पर गिरा हो, जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
