


बीकानेर। राज्य में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के चुनाव का नतीजा सोमवार को आएगा। इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान कराया गया था, जिसमें 81 फीसदी मतदान हुआ था। यहां भाजपा के सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस के रूबी कुन्नर के बीच मुकाबला है। इससे पहले श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था और दो सौ में से 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था। भाजपा ने पिछले दिनों चुनाव के दौरान प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्री भी बना दिया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत भी की थी।
