


बीकानेर। बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रायसर रोड़ स्थित डुडी स्टेडियम से रविवार शाम को एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसआई महेंद्रसिंह मय स्टाफ में अपराध व अवैध कार्यों की चेकिंग व अपराधियों की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। गश्त करते हुए डुडी स्टेडियम पहुंचे। जहां बने एक कमरे के पास एक व्यक्ति खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। यह देख पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी। पुलिस ने घेरा बंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पीछा कर रोका व डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लिया तो उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ। युवक को नाम पता पूछने पर कक्कू निवासी राजकुमार जाट हाल निवासी वार्ड नंबर 6 नोखा बताया। पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हथियार व जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी से हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
