


बीकानेर। मारपीट कर हजारों रुपए सब छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। 40 केवाईडी निवासी मंगासिंह पुत्र मेजरसिंह ने 39 केवाईडी निवासी हड़मान पुत्र मुखराम, रामनिवास पुत्र मुखराम व विरेन्द्र पुत्र भंवरलाल नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि छ: जनवरी को 40 केवाईडी में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और 22000 रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
