


बीकानेर। RCC निर्माण के लिए सीमेंट मिक्सर और 14 मजदूरों को लेकर जा रहे लोडिंग टेंपो का टायर फट गया। बेकाबू होकर टेंपो 4 बार पलटी खाकर हाईवे के किनारे रुक गया। ड्राइवर समेत 15 मजदूर उछल कर सिर के बल सड़क पर गिर गए। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर समेत 13 लोग घायल हैं।
हादसा पाली के रोहट थाना इलाके में रविवार सुबह 9:30 बजे हुआ। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
रोहट थाना सीओ राजूराम ने बताया- पाली से रविवार सुबह मजदूरों को लेकर लोडिंग टेंपो ड्राइवर बालोतरा की तरफ जा रहा था। जहां आज RCC छत का काम होना था। ऐसे में टेंपो के पीछे सीमेंट मिक्सर भी लगा हुआ था। करीब 9:30 बजे टेंपो खुटानी (रोहट) के पास पहुंचा। इसी दौरान टेंपो का पिछला टायर फट गया।

टायर फटने से तेज रफ्तार टेंपो 4 बार पलटी खा गया। ऐसे में पीछे बैठे मजदूर हवा में उछल कर सिर के बल सड़क पर गिर गए। पाली के प्रतापनगर निवासी धन्नाराम (36) की मौके पर मौत हो गई। बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रताप नगर निवासी बीना (40) पत्नी रतनलाल भाट की मौत हो गई। ड्राइवर समेत 13 लोगों का इलाज जारी है।