


बीकानेर। शहर में कोटगेट सहित कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। बाद में नगर निगम आयुक्त के एल मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाई कर्मचारियों को जिला कलक्टर के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
