


बीकानेर। स्थायी लोक अदालत ने नगर विकास न्यास को एक महीने में रानीबाजार अंडरब्रिज की खामियां दूर कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। लोकअदालत के निर्णय को भी अब करीब एक सप्ताह बीत गए। हालांकि यूआईटी के पास अभी भी तीन सप्ताह का वक्त है लेकिन यूआईटी की जो गति है उस लिहाज से एक महीने में कार्य पूर्ण होता महसूस नहीं हो रहा।
दरअसल पांच सितंबर 2023 में लोकअदालत ने मौका मुआयना किया था। 22 दिसंबर को सुनवाई हुई। 29 दिसंबर को फैसला सुनाया गया। फैसले में कहा गया कि रानीबाजार की तरफ से पुल की बाईं ओर आने वाली दीवार को तीन फुट हटा दिया जाए। ताकि उसके आसपास रहने वाले लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हों
