


बीकानेर। चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके की एक शादीशुदा महिला को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। विवाहिता की रिपोर्ट पर महिला थाने में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला थानाधिकारी रामचंद्र चेतीवाल के अनुसार, रतननगर की शहनाज बानो ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 20 अक्टूबर 2022 को सरदारशहर के मोहम्मद इस्माइल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज का ताना देकर उसे तंग परेशान करते और उससे बाइक और दो लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती थी। एक दिन पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया । उसका स्त्री धन हड़प लिया। पुलिस ने शहनाज बानो की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
