


बीकानेर। इंडियन आर्मी ने इस साल होने वाली अग्रिवीर भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम में दो पदों के सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव किया है।
इस बार अग्निवीर योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट्स को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के साथ टाइपिंग टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।
इंडियन आर्मी ने दी टाइपिंग टेस्ट की तैयारी की सलाह

इंडियन आर्मी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए कैंडिडेट्स को एग्जाम से पहले टाइपिंग टेस्ट की तैयारी करने की सलाह दी है। फिलहाल, टाइपिंग टेस्ट किस भाषा में देना होगा, इसका पैटर्न क्या होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।