


बीकानेर। रामपुरा बस्ती क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने धावा बोला है। सूने घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही एलईडी टीवी सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण चोर उठा ले गए। फिलहाल मुक्ता प्रसाद पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। रामपुरा बस्ती के गली नंबर छह में रहने वाली अशफी खान ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया है कि वो एक जनवरी से छह जनवरी तक अपने घर नहीं थी। घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली। उसके यहां से 43 ईंच एलईडी सेमसंग टीवी के साथ ही वहां रखे तीन मोबाइल भी उठा ले गया। इसके साथ ही सोने व चांदी के बने जेवर भी उठा ले गए। जिसमें तीन चांदी की पायल, दो जोड़ी सोने की बालिया और करीब 65 हजार रुपए नगद भी चोर ले गया। इतना हीं चोर वहां से आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी ले गया। ये ज्वैलरी असली लगती है, जिसे चोर असली समीकर ले गया। आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बॉक्स रखे हुए थे, जो सारे ही उठाकर ले गया।…..
