


बीकानेर। चूरू। जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव जलाकर तपते समय प्लास्टिक की थैली कपड़ों में गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे परिवार के लोगों ने झुलसी हालत में पहले तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रैफर किया गया। जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में झुलसे व्यक्ति के दोस्त ने बताया कि बिहार निवासी बलिंदर यादव (40) सर्दी अधिक होने के कारण आग जलाकर हाथ सेक रहे थे। तभी अचानक एक प्लास्टिक की थैली उड़कर बलिंदर के कोट पर गिर गई। कोट पालिएस्टर का होने के उसमें आग लग गई। जिससे बलिंदर के हाथ व पैर झुलस गये। बलिंदर को पहले निजी वाहन से तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हाथ पैर अधिक झुलसाने के कारण प्राथमिक इलाज कर चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। चूरू के डीबी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीकानेर रेफर किया गया।
