


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदात होना सामने आया है। जहां चोर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में नगर पालिका के पीछे दुग्गड़ों की गली नई लाईन गंगाशहर हाल पश्चिम बंगाल निवासी मोतीलाल बोथरा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि चोरी की यह वारदात सात दिसंबर को हुई। जहां अज्ञात चोर उसके मकान में घुसकर कुछ चांदी का सामान चोरी कर ले गये। वहीं, सारड़ा चौक निवासी कालुराम पुत्र नेमचंद ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात पांच जनवरी की है। परिवादी ने बताया कि वह परिवार सहित जयपुर गया था। वापस अपने घर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला व कमरे का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से नकदी, सोने-चांदी के आईट्म्स व अन्य सामान चोरी कर ले गया। साथ ही कुछ सामान को चैक करने के बाद पता चलेगा कि चोर और क्या-क्या ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
