


बीकानेर। जयपुर समेत प्रदेश के भी शहरों में आज से वोटर लिस्ट में नए वोटर्स का नाम जोड़ने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 22 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने ये विशेष अभियान चलाया है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक जो व्यक्ति 1 अक्टूबर 2024 तक 18 साल पूरे करने वाले हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम भी किया जाएगा। हालांकि वोट देने का अधिकार उसे ही मिलेगा, जो 1 फरवरी तक 18 साल में आ जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी तक आने वाले आवेदनों को निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 2 फरवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा।

ड्राफ्ट सूची पर आपत्तियां 22 जनवरी तक ली जाएगी
- Advertisement -
आज पब्लिश की गई मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची पर अब 22 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएगी। जिन व्यक्तियों को नाम जोड़ने या हटाने को लेकर आपत्तियां है, उनका निस्तारण किया जाएगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम लिस्ट से डिलीट हो गए थे। इस कारण कई वोटर जो पहले चुनावों में वोट दे चुके थे। इस बार विधानसभा चुनाव में वोट करने से वंचित रह गए थे। इसको देखते हुए इस बार निर्वाचन आयोग ने सभी बीएलओ को इस काम को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।