


बीकानेर। गवाही देने से नाराज आरोपियों ने घर में घुसकर महिला सहित दो नाबालिग बालिकाओं के साथ मारपीट कर बदसलुकी करने का मामला थाने में दर्ज हुआ। उदरासर निवासी जगदीशप्रसाद पुत्र गिरधारीलाल ब्राह्मण ने इसी गांव के निवासी रामनिवास पुत्र मालाराम जाट, बाबूलाल पुत्र देदाराम जाट, जितेन्द्र पुत्र राजूराम भार्गव के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दिनांक 12 दिसबंर 2023 की शाम करीब साढे सात बजे इसी गांव के सीताराम पुत्र मुन्नीराम जाति मेघवाल के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकाली। मैं मौके पर मौजूद था और मैंने बीच बचाव कर सीताराम को बचाया। इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ सीओ के सामने मेरे गवाही देने से आरोपी मुझ से रंजिश रखने लगे और आए दिन जान से मारने की धमकी देते है। आरोपी 31 दिसबंर को शाम साढे सात बजे हाथों में हॉकी, साईकिल की चैन लेकर नाजायज रूप से मेरे घर में घुसे व गाय का कार्य कर रही मेरी पत्नी गुड्डी देवी, पुत्री राधा व रोशनी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला की बेइज्ज्ती की और गालियां निकाली। मेरे व पुत्रों के बीचबचाव करने और शोर मचाने पर आरोपी एलानिया धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
