


बीकानेर – जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दौरान गाड़ी संख्या 19719 जयपुर – सूरतगढ़ रेलसेवा 13 से 21 फरवरी तक (9 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19720 आगामी 14 से 22 फरवरी तक (9 ट्रिप) सूरतगढ़ से प्रस्थान करेगी। 12495, बीकानेर- ( कोलकाता 8 व 15 फरवरी को (2 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 8 से 21 फरवरी तक (14 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा 8 से 21 फरवरी तक (14 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी व जयपुर-सीकर- चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22631 मदुरै- बीकानेर रेलसेवा 8 व 15 फरवरी 02 ट्रिप) मदुरै से प्रस्थान करेगी व जयपुर- रींगस सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर- मदुरै 11 व 18 फरवरी (02 ट्रिप) को बीकानेर से प्रस्थान करेगी व बीकानेर-चूरू- सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
